Shilpgram Utsav 2019
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से 21 दिसंबर से हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम में शिल्पग्राम उत्सव-2019 का आगाज होगा जो कि 30 दिसंबर, 2019 तक जारी रहेगा। इस महाकुंभ का आगाज प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. |
दस दिन तक चलने वाले शिल्पग्राम महोत्सव में इस बार 21 राज्यो के 700 लोक कलाकार और 800 शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
शिल्पग्राम महोत्सव के दौरान पूरे दिन रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमो का आयोजन होगा. लेकिन हर रोज शाम को मुक्ताकाशी रंगमंच पर देश के कोने कोने से आए लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से नागालैंड का बाई मेजेयी, महाराष्ट्र का मलखम्भ, लावणी नृत्य, ओडिशा के ओडिसी, गोतीपुआ, सम्बलपूरी नृत्य और त्रिपुरा का होजागिरी सहित कई लोक कलाकार अपने नृत्यों को प्रस्तूत करेंगे. वही, इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लोक वाद्य यंत्रों से आम लोगो को रूबरू कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.


Shilpgram Festival 2019 Schedule

Shilpgram Festival 2019 Photos

Shilpgram Festival 2019 Videos